मंशापूर्ण मंदिर पर चल रही रामकथा का विशाल भंडार के साथ हुआ समापन।




 शिवपुरी:-

        शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा  का समापन मंगलवार को  धार्मिक आयोजनों के साथ हुआ।

पं.लक्ष्मीकांत शर्मा ने वैदिक विधि विधान अनुसार हवन पूजन एवं पूर्णाहुति  का आयोजन संपन्न कराया


 दोपहर 2 बजे से भंडारा प्रारंभ होकर देर रात तक चला। भंडारे में सब्जी, पूड़ी बूंदी आदि की महाप्रसादी  हजारों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ ग्रहण की। कथा वाचक साध्वी किशोरी दासी जी महाराज ने कहा की श्रीराम कथा के दौरान श्रद्धालुओ ने नौ दिन तक भक्तिभाव के साथ कथा का श्रवण किया। 

मंशापूर्ण पुजारी अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि मंशापूर्ण  मंदिर की अद्भुत छटा, भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था का ही परिणाम है कि आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा

उन्होंने  बताया कि मंशापूर्ण मंदिर पर रामकथा का यह आठवां आयोजन है जिसमें मंशापूर्ण भक्तों का विशेष सहयोग रहा

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें