कोलारस- थाना क्षेत्र के गुना बाईपास पर दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई इस हादसे में दो लोग घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्...
कोलारस- थाना क्षेत्र के गुना बाईपास पर दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई इस हादसे में दो लोग घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जा रही है जानकारी के अनुसार लुकवासा से कोलारस आ रहे भाजपा नेता गोलू यादव बडेरा ने इस हादसे में घायल युवक रोड़ पर गिर गए थे घायल युवकों को गोलू ने कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया स्वंय ने अस्पताल में घायलों का उपचार भी कराया बताया जाता है घायल बंटी जाटव निवासी मानीपुरा का है विनोद जाटव लुकवासा का बताया गया है जहां उनका उपचार जारी है
COMMENTS