ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत कार्यशाला आज।


शिवपुरी, 22 सितम्बर 2022/ सेवा पखवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला 23 सितम्बर को जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायतों, विभिन्न विभागों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिकांश लोगों को ऊर्जा साक्षरता के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस संबंध में संबंधित विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपे जाकर आवश्यक निर्देश दिए है। जिसमें समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलीटेक्निक के समस्त छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं विभागों के अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों, हितग्राहियों को ऊर्जा साक्षरता से जोड़ने के लिए जागरूक किया जाए। उनका पंजीयन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कराया जाए तथा ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत सभी को शपथ दिलाई जाए। ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिए लिंक www.usha.mp.gov.in  अथवा प्ले स्टोर से ऊषा एप डाउनलोड करने के उपरांत अपने तथा अपने परिवार एवं अन्य के पंजीयन कर प्रमाण-पत्र प्राप्त कराये जाना है।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें