कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।


 




शिवपुरी, 7 सितम्बर 2022/ जिले में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ पाने से छूटे हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार लाभांवित करने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अभियान चलाया जाएगा। शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने अभियान के दौरान शिविर आयोजित किए जाएगे। इस हेतु आवश्यक निर्देश कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में दिए गए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किन्हीं कारणों से जो व्यक्ति पात्र होते हुए भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, अभियान के तहत उन सभी को चिन्हित करते हुए योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसके लिए गठित सर्वे दल द्वारा सर्वे किया जा रहा है। जो ग्रामों और नगरों में पात्र लोगों को चिन्हित करने की कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित प्रत्येक महत्वपूर्ण योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिले में नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। जो व्यक्ति पात्र हैं और योजना से नहीं जुड़े हैं, उन्हें त्वरित रूप से प्रथम शिविर में मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। जिन प्रकरणों में शिविर स्थल पर निराकरण संभव नही है, उन्हें विचार उपरांत दूसरे शिविर में निराकृत किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति को निर्णय के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से, निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत, भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड/पशुपालक, किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन और किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से) योजना सहित आदि योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, सहायक कलेक्टर अरविंद शाह, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें