हृदय रोगियों के लिए बड़ी सौगात,चतुर्भुज हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री राजें जी व विश्वास जी सारंग ने किया नरेंद्र जी बिरथरे के हॉस्पिटल का शुभारंभ।

 



शिवपुरी:विगत वर्षों से एक के बाद एक हो रही ह्रदयाघात की गंभीर घटनाओं के बीच शिवपुरी में चतुर्भुज हॉस्पिटल के रूप में एक नई आशा की करण उभरी है।पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे जी के प्रयाओ से खुले इस हॉस्पिटल को सर्वसुविधायुक्त बनाने की पूरी कोशिश की गई है।ग्वालियर के ख्यातिनाम चिकित्सक सुनील गढ़कर जी के इस हॉस्पिटल से जुड़ जाने से निश्चित रूप से ह्रदयाघात के मामले में कमी आने और समय पर ठीक उपचार मिलने की आस जगी है।

आज केबिनेट मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे जी सिंधिया व श्री विश्वास जी सारंग की उपस्थिति में आज भव्यता के साथ चतुर्भुज हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ।संजीव शर्मा,गौरव बिरथरे,सौरभ बिरथरे,और दीक्षित परिवार के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।श्रीमन्त राजें जी और श्री सारंग ने श्री बिरथरे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल से सबक लेते हुए आम आदमी की सेवा का बीड़ा उठाने का संकल्प श्री नरेन्द्र बिरथरे ने लिया है वह अनुकरणीय है,उसकी भूरी भूरी प्रशंसा होनी चाहिए।इस अवसर पर सुरेश जी राण्ठखेड़ा, श्रीप्रकाश जी शर्मा,श्री राजू बाथम,श्री वीरेंद्र जी रघुवंशी,श्रीमती गायत्री शर्मा सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।निश्चित रूप से शिवपुरी के लिए बड़ी सौगात आज से प्रारम्भ हुई।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें