गौरव विरमानी के निवास पर धूमधाम से मनाया,प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का जन्मदिन।केक काटा और प्रसन्नता में किया डांस भी।

 





शिवपुरी:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के 72 वे जन्मदिवस को हर्षोउल्लास के साथ गौरव विरमानी के निवास छिब्बर स्कूल के सामने वार्ड क्रमांक तीन में मनाया गया।उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती दीप्ति दुबे व पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री भानु दुबे रहे।स्क्रीन लगाकर दिन में कूनो पालपुर में लाये गए चीतों की जानकारी,भांगड़े की थाप से निकलने वाले राहगीर प्रभावित हुए वगैर नही रह सके।इसी तरह प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर केक काटा गया,व प्रसन्नता के साथ डांस भी हुआ।चीता बनी हुई शर्ट गौरव विरमानी की आकर्षण का केंद्र रही।रोड से निकलने वाले राहगीरों का मुह भी मीठा विरमानी परिवार द्वारा कराया गया।इस तरह धूमधाम से वार्ड तीन में मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती दीप्ति भानु दुबे ,श्री भानु दुबे के अतिरिक्त अर्पित जैमिनी,रमन अग्रवाल,राजकुमार राठौर, आशुतोष मिश्रा,भूपेंद्र विकल,अरविंद कौरव,शिवम भारद्वाज,आर के गुप्ता, अमन मिनोचा, के के राठौर आदि उपस्थित रहे।सभी का स्वागत गौरव विरमानी ने किया।महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें