अंकुर अभियान को ठेंगा,दिन दहाड़े काटे जा रहे हरे भरे वृक्ष।


 शिवपुरी:शिवपुरी में कुछ तो भी चल रहा है। किसी का ध्यान इस तरफ नहीं है। एक तरफ अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण की सेल्फी अपलोड की जा रही हैं दूसरी तरफ फलते फूलते हरे वृक्षों को सरेआम दिनदहाड़े काटा जा रहा है । यह नजारा मोहनी सागर कॉलोनी का है जहां आए दिन इस तरह वृक्षों को काट कर गाड़ी भर कर आरा मशीन ले जाया जा रहा है। आखिर किसकी अनुमति से चल रहा है यह गोरखधंधा कोई पूछने वाला नहीं।अब प्रश्न यही बनता है कि अंकुर अभियान के नाम पर करोड़ो खर्च करने वाले,क्या केवल नौटंकी कर रहे है?दिन दहाड़े इस तरह हरे भरे वृक्षो को काटकर क्या व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह नही लगा रहे?सी एम शिवराज जी स्वयम अपने परिजन व मंत्री,अधिकारियों के जन्मदिन पर पौधे लगा संदेश दे रहे है,पंरन्तु दूसरी तरफ हरे भरे वृक्षो को काटने वाले अपनी मानसिकता भी उजागर कर रहे है,क्या इन्हें रोकना प्रशासन के बस की बात नही?

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें