अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बदरवास नगर इकाई का गठन ।



बदरवास 

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की बदरवास नगर कार्यकारिणी गठित हुई जिसमे अध्यक्ष संजीव राठौर व नगर मंत्री शिवम शर्मा को बनाया गया वही  उपाध्यक्ष गोपाल सत्यार्थी,उपाध्यक्ष राजा राजपूत,सह मंत्री पुनीत शर्मा , ऋषि भारती ,विकास बैरागी ,भुवनेश राठौर को विकासार्थ विधार्थी प्रमुख, चिराग भार्गव और संजय राठौर सह SFD प्रमुख, अनिल रघुवंशी कार्यालयमंत्री,  गौरव भार्गव कोशाध्यक्ष, रिंकेश यादव सहकोषाध्यक्ष, चन्द्रभान धाकड महाविधालय प्रमुख , प्रशांत बैरागी तकनीकि प्रमुख, नीतेश भारती सह तकनीकी प्रमुख,कृष्णपाल कुशवाह सोसल मीडिया प्रमुख , देवांस ग्वाल सहसोसल मीडिया प्रमुख , राज परिहार विधालय प्रमुख सुमित खटीक और गोलू क्षारी  सहविधालय प्रमुख, वही गोलू प्रजापति , सोनू कुशवाह ,दिलीप सैन, निखिल बैरागी ,संस्कार राठौर ,राहुल सैन, सागर सैन आदि कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे एवं इकाई के अन्य पदों  की घोषणा हुई ।

इस मौके वैदिक खेमरिया (  पूर्व सह मंत्री ) , प्रणव दांगी (  भाग संयोजक) , मुख्य वक्ता कपिल परिहार

( पूर्व प्रान्तउपाध्यक्षABVP) , एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली  कि वह दिए गए दायित्वों को बखूबी निर्वाहन करेंगे  और नगर में छात्रों के हित में लगातार प्रयासरत रहेंगे।

जैसा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद का मूल मंत्र है 

अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् | उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् |

उसे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी चरितार्थ करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें