प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत के सिलसिले में आयोजित हुए कार्यक्रम।

 



शिवपुरी, 9 सितम्बर 2022/ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया। सन् 2025 तक भारत को टी.बी मुक्त करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखा गया है। इसके अंतर्गत तीन मुख्य घटक जैसे सामुदायिक सहभागिता (निक्षय मित्र) निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मरीज के खाते में सीधे राशि पहुचाना तथा टीबी से पीड़ित मरीज के घर के सदस्यों को टीबी प्रिवेंशन ट्रीटमेन्ट के लिये विशेष ध्यान दिया जाना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र धाकड तथा समस्त सी.एच.ओ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के साथ ग्वालियर पधारे। प्रभारी क्षेत्रीय संचालक डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा उपसंचालक डॉ. शिवशंकर भूषण एवं आर.एम.सी. एच प्लस ए.के.कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र जादौन की उपस्थिति में निक्षय मित्र "विकास संवाद " एन.जी.ओ संस्था के प्रभारी अजय यादव के द्वारा टीबी से पीड़ित एवं डॉट्स पर उपचारत् पांच अति गरीब आदिवासी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान की गई। जिसमें आटा, दाल, चने, तेल, इत्यादि सामग्री सम्मिलित थी। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी एस.टी. एस मनोज कुशवाह के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

जिला क्षय केंद्र शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में जी.एल.आर.ए अक्षय प्लस टीम के द्वारा टी.बी प्रिवेंशन कार्यक्रम के अंतर्गत टी.बी मरीजों के परिवार के सदस्यों की इगरा जांच (टीबी गोल्ड टेस्ट) की गई तथा पॉजिटिव पाये गये सदस्यों को टी.बी प्रिवेंशन ट्रीटमेंट (आई.एन.एच टेबलेट) दी गई। इसमें अक्षय प्लस टीम के कोऑर्डिनेटर अरविंद कुशवाह का विशेष योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें