माँ जीण भवानी का 16वा वार्षिक उत्सव 30 अक्टूबर को शिवपुरी में।

 



शिवपुरी:निरंतर 16 वे वर्ष माँ जीण भवानी का वार्षिक उत्सव 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को भव्यता के साथ शिवपुरी में मनाया जाएगा।दो दिवसीय आयोजन में भक्ति रस की धारा शिवपुरी में बहेगी।

श्री जीण माता भक्त गण मंडल शिवपुरी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर रविवार को प्रातः 9 बजे से भव्य शोभायात्रा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होगी।भव्य दरबार,छप्पन भोग,जन्म उत्सव बधाई,चुनरी उत्सव के साथ मंगल पाठ रात्रि 8 बजे से अग्रसेन भवन पंचायती बगीचा ए बी रोड शिवपुरी में आयोजित होगा।जिसमें नीरज अग्रवाल कलकत्ता,राजू निरा निया पंजाब व योगेश देशपांडे ग्वालियर के साथ अन्य आमंत्रित कलाकार भक्ति रस की गंगा बहायेंगे।

दिनांक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कन्या भोजन व भंडारा आयोजित किया जायेगा।

दो दिवसीय आयोजन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्ति रस चरम पर होगा।निरंतर आयोजित होने वाला ये आयोजन हर वर्ष भक्ति गंगा की वजह से चर्चा में रहता है।मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित उक्त आयोजन कुल देवी माँ जीण भवानी को समर्पित रहता है,या यूं कहें देवी माँ की कृपा से ही आयोजित होता है।इस वर्ष भी भक्तों द्वारा जोर शोर से तैयारियां प्रारम्भ कर दी है।दो वर्ष कोरोना की त्रासदी में आयोजन भक्ति पाठ तक सीमित लोगो तक ही सीमित रहा लेकिन माई की कृपा से इस वर्ष आयोजन भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें