शिवपुरी, 5 अक्टूबर 2022/ लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा के निर्देशन में आमजन की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु ...
शिवपुरी, 5 अक्टूबर 2022/ लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा के निर्देशन में आमजन की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विधानसभा क्षेत्र पोहरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कैमई में 7 अक्टूबर को शिविर आयोजित किए जाएगें।
तहसीलदार बैराड़ ने बताया कि 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कैमई में आयोजित शिविर में कैमई, सुमेढ, उम्मेदपुरा, धूम, रैय्यन, सतनवाड़ा, बीलपुरा, बलरामपुरा, देवपुरा, दरगवां, बहवलपुर, गौंधा, ककरई, सड़, वेहरदा के ग्रामीणजन लाभावित होंगे।
COMMENTS