ग्वालियर में बड़ी सौगात लेकर आ रहे देश के गृह मंत्री अमित जी शाह,प्रधानमंत्री की दृष्टि को मूर्त रूप देने में लगे केंद्रीय मंत्री महाराज सिंधिया।


 



ग्वालियर: ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल  निर्माण के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय अमित शाह जी पधार रहे हैं, ये गौरव का क्षण है कि ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का नवीन एयर टर्मिनल निर्मित होने जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 500 करोड़ है, इस टर्मिनल के निर्माण के बाद जहां बड़े बोइंग विमान उतर सकेंगे वहीं बड़े कार्गो विमान भी ग्वालियर से उड़ान भर सकेंगे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जब से जिम्मेदारी दी है, उसके बाद एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्तर पर उड्डयन मंत्रालय ऊंची उड़ान भर रहा है, वहीं मध्यप्रदेश एवं ग्वालियर तो देश के उड्डयन पटल पर प्रमुखता से उभरकर आया है, ग्वालियर-चम्बल अंचल के विकास के प्रति नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष रुचि रही है, इसी के कारण आज मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ ही देश के प्रमुख नगरों से ग्वालियर को हवाई सेवाओं से जोड़ा जा सका है, इससे पूरे गवालियर- चम्बल अंचल में विकास प्रक्रिया को गति मिली है, नवीन टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर हवाई सेवाओं के न केवल राष्ट्रीय क्षितिज पर उभरकर आएगा बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी यहां से संचालित हो सकेंगी, नए एवं आधुनिक टर्मिनल निर्माण के बाद ग्वालियर- चंबल अंचल की आर्थिक एवं औद्योगिक प्रगति भी तीव्र गति से हो सकेगी, विकास एवं प्रगति के नए द्वार हमारे युवाओं के लिए खुल सकेगा।  

मध्य प्रदेश भाजपा नेतृत्व  एक टीम के रूप में काम करके मध्यप्रदेश के साथ ही गवालियर-चम्बल अंचल विशेष रूप से ग्वालियर को विकास एवं प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयत्नशील है, ग्वालियर में लगभग 1200 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड, 700 करोड़ की लागत से वेस्टर्न बायपास, 46 करोड़ की लागत से नवीन अंतर्राज्यीय बस अड्डा, 3000 करोड़ की लागत से ग्वालियर-आगरा के मध्य नवीन एक्सप्रेसवे, 450 करोड़ की लागत से चम्बल से ग्वालियर पानी लाने की योजना, गवालियर-भिंड इटावा रोड का फोर लाइन में परिवर्तन, 300 करोड़ की लागत से ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनःविकास, एक हजार बिस्तर अस्पताल का निर्माण, ये सारे विकास कार्य आने वाले दिनों में ग्वालियर को राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

हमारा सौभग्य है कि आगमी 16 अक्टूबर 2022 को देश के यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी मेला परिसर ग्वालियर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पधारकर माननीय श्री गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के विचारों को सुनें एवं इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। इस अवसर पर हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी, भारत सरकार के कृषि मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी एवं उक्त आयोजन के सूत्रधार भारत सरकार के नागरिक उडडयन एवं इस्तपात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इसके साथ ही मप्र शासन के कई माननीय मंत्रीगण भी अपनी उपस्थिति से उक्त समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें