भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक को दिया सकारात्मक सुझाव।

 


शिवपुरी:कोरोना की विभीषिका से जूझते हुए दो वर्ष के बाद लोगो को दीवाली व अन्य त्योहार खुलकर मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है,पंरन्तु बारिश की मार से पहले से ही परेशान किसान और व्यापारी के दर्द को नजरअंदाज करते हुए पुलिस प्रशासन की चालानी कार्यवाही लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गयी है।इस बीच भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को पत्र लिखकर एक सकारात्मक सुझाव दिया है।

रघुवंशी के अनुसार चलानी कार्यवाही बेहद जरूरी है,जागरूकता की दृष्टि से उच्च न्यायालय व मध्यप्रदेश सरकार के नियमो का पालन होना चाहिए,पंरन्तु नगर के चारो नाकों या सीमाओं पर हेलमेट और लोगो का परीक्षण नशे के संदर्भ में होना चाहिए।

रघुवंशी की सलाह अभी त्योहारों की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।पुलिस को चालान की जगह हेलमेट देने का सुझाव भी आया था,की उतने रुपये का हेलमेट दे दिया जाए जिससे पुलिस की कार्यवाही विश्वस्नीय लगे,लेकिन वह सुझाव पुलिस को समझ नही आया।एक दिन व्यापारी से 10 हेलमेट दिलवाकर अपनी कार्यवाही में पुलिस ताबड़तोड़ चालान में लग गयी।

उच्च न्यायालय निश्चित रूप से लोगो का हित चाहती है,पर पहले से ही नपा की बेरुखी से रोड नगर की खुदी पड़ी है,जिस पर ज्यादा स्पीड से गाड़ी चल ही नही सकती।दूसरा अभी किसान का ग्राम से नगर में आना जाना त्योहार पर लगा है।डरके मारे उसका आना रुक गया क्योंकि वह तो पहले से ही बारिश की मार झेल चुका है तो नगर के बाजार पीटने तय है।पुलिस ने जागरूकता की दृष्टि से कोई प्रचार प्रसार नही किया।बस चौराहे पर तानाशाही दिखाते हुए हर बार की तरह चालान करने शुरू कर दिए।वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार दीवाली पर इस तरह चालानी कार्यवाही लोगो को नागवार गुजर रही है।उस बीच भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी का ये पत्र न सिर्फ जायज है बल्कि उच्च न्यायालय और सरकार की मंशा के अनुकूल है।इससे जनता का बचना भी हो जाएगा और त्योहार भी मन जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें