बदहाली में शिवपुरी का पर्यटक स्थल भदैया कुंड।

 



शिवपुरी:सैलानियों को अपनी और आकर्षित करने वाला शिवपुरी का रमणीय तीर्थ, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भदैया कुंड बदहाल स्थिति में है।प्रतिदिन भदैया कुंड जाकर पूजा अर्चना व योग व्यायाम करने वाले लोगो मे इस बदहाल स्थिति को देखते हुए आक्रोश है।कई बार नपा प्रशासन को इसकी सूचना देने के बाद भी कोई परिणाम नही निकला है।स्वयम के द्वारा जितना प्रतिदिन आने वाले लोग पुजारी जी के साथ मिलकर कर पाते है वह करते है,पंरन्तु इतने महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के साथ यू बेरुखी लोगो को रास नही आ रही है।

बारिश के मौसम में ऊपर से गिरते पानी के मनमोहक दृश्य के लिए विख्यात सैलानियों के विशेष आकर्षण के केंद्र भदैया कुंड की दुर्दशा इस समय बहुत ज्यादा है,जगह जगह लगे गंदगी के ढेर बदहाली के दृश्य स्वतः ही प्रकट करते है।भदैया कुंड के नीचे खुले कैफे वाले भी इस और कोई ध्यान नही देते बल्कि इस गंदगी को बढ़ाने में अपना योगदान पूरा देते है।भदैया कुंड में स्थित प्राचीन मंदिर के पुजारी जगह जगह इस अव्यवस्था को सुधारने की गुहार अपने स्तर पर प्रतिदिन आने वाले लोगो के साथ मिलकर लगा चुके है,पंरन्तु जैसे इस तरफ ध्यान न देने की कसम नपा ने खा ली है।गंदगी के ढेर इस पर्यटक स्थल पर बदनुमा दाग बने हुए है,बारिश और सभी मौसम में प्राकृतिक छटा बिखेरने वाले इस पर्यटक स्थल के साथ ये बेरुखी आने वाले समय मे आंदोलन की वजह भी बन सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें