अति महत्व के स्थान पर होगी साहित्यिक यात्रा,वाल्मीकि जयंती पर हुआ तय।


 


शिवपुरी:वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रान्त की तरह शिवपुरी में भी अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी की बैठक वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद भार्गव के निवास पर आयोजित की गई,जिसमे शिवपुरी जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर यात्रा कर उन पर आलेख लिखने का तय हुआ।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित बैठक शिक्षाविद वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम गौतम की विशेष उपस्थिति में आयोजित की गई,जिसमे तय हुआ कि बलारपुर,गोपालपुर गढ़ी, आरणीप्रद (रन्नौद),राई रामेश्वर, लेवा,भैरो राई,नरवर लोहड़ी माता,नरवर किला,केलधार,पंचवटी,रेशममाता,सुरवाया आदि स्थानों पर 5 व 6 नबम्बर को साहित्यकार भृमण करेंगे व इन स्थानों के महत्व व किवंदितियो को आलेख रूप में संग्रहित करेंगे,वह आलेख सम्पूर्ण मध्यभारत प्रान्त की निकाली जाने वाली स्मारिका में प्रकाशित किये जायेंगे।जिसका दिसम्बर में भव्य विमोचन होगा।उक्त शिवपुरी जिले की यात्रा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ लखनलाल खरे के मार्गदर्शन संयोजन में इन स्थानों पर पहुचेंगी।यात्रा में पुरुषोत्तम गौतम,प्रमोद भार्गव,डॉ एच पी जैन,आचार्य सुरेश शर्मा,महेंद्र अग्रवाल,दिनेश वशिष्ठ, आशुतोष शर्मा,प्रदीप अवस्थी,योगेंद्र शुक्ला,जयपाल जाट,विकास शुक्ल प्रचंड,घनश्याम शर्मा बदरवास,रानू भार्गव सम्मिलित रहेंगे।इस यात्रा से पूर्व 16 अक्टुबर को जल मंदिर मैरिज हाउस में 2 बजे यात्रा वृतांत से जुड़ी राष्ट्रीय पत्रिका देश परदेश का वाचन कार्यक्रम रखा गया है,जिससे यात्रा से जुड़ी हुई जानकारियां व सामग्री साझा की जाएगी।वाल्मीकि जयंती पर आदि कवि के पुण्य स्मरण नमन के साथ बैठक का समापन हुआ,प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें