आनंदम केंद्रों को विकसित किये जाने हेतु वाल्मी भोपाल में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे शिवपुरी के आनंदक।


शिवपुरी, 7 अक्टूबर 2022/ मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित आनंदम केंद्रों (नेकी की दीवार) को और अधिक प्रभावी तरीके से विकसित करने के उद्देश्य से समस्त जिलों में संचालित (नेकी की दीवार) आनंदम केंद्रों के संचालकों और उनके सहयोगियों के लिए सेमिनार वाल्मी भोपाल में 14 एवं 15 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है।

जिले से मंगलम बैंक ऑफ हैप्पीनेस आनंदम केंद्र से इंजीनियर ए.के.जैन पीडब्ल्यू (पीआईयू), नेकी का चबूतरा पिछोर आनंदम केंद्र से राहुल देव पुरोहित शिक्षक, मां महाकाली आनंदम केंद्र फिजिकल चौराहा से श्री दिलीप शाक्य आनंद क्लब के पदाधिकारी, जूता कपड़ा बैंक आनंदम केंद्र करेरा से नगर पालिका परिषद के दरोगा सुभाष नरवारी, श्री विजय गोयल आवाज आनंदम केंद्र कोलारस से, चित्रांश आनंदम केंद्र शिवपुरी से अजय श्रीवास्तव प्रशिक्षण प्राप्त करने राज्य आनंद संस्थान ने आमंत्रित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें