दीपावली के त्योहार पर जलाए मिट्टी के दीपक।


शिवपुरी, 19 अक्टूबर 2022/ दीपावली के त्यौहार पर जिले के ग्रामीणों एवं कुम्हार समुदाय के व्यक्तियों द्वारा मिट्टी के दीपक बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में त्यौहार पर विक्रय हेतु लाया जाता है।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि दीपावली के त्यौहार के दौरान मिट्टी के दीपकों की बिक्री को बढ़ावा दिया जाए। अपने घरों में मिट्टी के दीपक जलाएं।

मिट्टी के बने दीपकों का विक्रय किए जाने के लिए बाजारों मे आने वाले कुम्हार समुदाय के परम्परागत शिल्पकारों एवं जिले के ग्रामीणों आदि को किसी प्रकार की असूविधा न हो, इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए उनके उत्पादों (दीपक, खिलौने) को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय निकायों/ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान उपलब्ध कराकर विक्रय की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर परिषद, नगर पालिका, ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इन शिल्पियों से किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाए, ताकि मिट्टी के दीयों के उपयोग को प्रोत्साहन मिल सकें।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें