अमर बलिदानी के दर्शन करने उमड़ा पूरा नगर,युवाओं ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ दी विदाई।

 





शिवपुरी:सियाचिन की सर्द पहाड़ियों पर देश की सुरक्षा करते हुए माइनस 30 डिग्री तापमान में ह्रदयाघात की चपेट में आने वाले बलिदानी अमर शर्मा का शरीर आज जब शिवपुरी पहुचा तो अपने नायक के अंतिम दर्शन के लिए पूरा नगर सड़को पर उमड़ आया,खासकर नौजवानों में इस अमर बलिदानी के दर्शन के लिए होड़ लगी हुई थी,सभी पुष्प अर्पित कर शिवपुरी के लाल को श्रद्धांजलि देने आए हुए थे।वंदेमातरम भारत माता की जय के नारों से आकाश गूंज रहा था।शिवपुरी की सीमा में प्रवेश करते ही हजारो लोग अपने नायक के दर्शन के लिए उतावले थे।

आगे आगे जो शहीद हुए थे उनकी याद करो कुर्बानी गीत को सुनकर आंखे नम थी,मोटर साइकिल से पार्थिव शरीर के आगे आगे चल रहे युवा इंडियन आर्मी जिंदाबाद जैसे जोशीले नारे लगा वीर रस का संचार कर रहे थे।तो कुछ युवा हमारा टाइगर अमर रहे,अमर शर्मा अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा अमर शर्मा का नाम रहेगा जैसे नारो से अमर शर्मा को याद कर रहे थे।शिवपुरी नगर का हर व्यक्ति आज सड़क पर अमर शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आये हुए था।

खोरघार अमर शर्मा के ग्राम में भी पूरा ग्राम प्रातः से ही उनके इंतजार में था,3 बीघा जमीन पर अमर शर्मा की स्मृति में पार्क की तैयारिया प्रारम्भ हो गयी थी।अंतिम संस्कार में भी हजारो लोग जुटने वाले है।

अमर बलिदानी का पुण्य स्मरण शिवपुरी की धरा पर अभूतपूर्व हुआ,सभी ने अमर शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें