लोगो को जागरूक करने व चोरी के वाहन बरामदगी के लिए कर रही पुलिस चेकिंग।




शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रचार प्रसार तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा वाह चैकिंग लगाकर लोगों को समझाइस दी जा रही है, वाहन चैकिंग के माध्यम से पुलिस का यह भी प्रयास है कि जो वाहन पूर्व मे चोरी गये हैं उन्हें भी बरामद किया जा सके । जिसके चलते आज दिनांक को शिवपुरी पुलिस द्वारा सभी थाना स्तर पर लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमों के पालन करने के लिये जागरुक किया जा रहा है एवं चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, कार्यवाही करते हुये यातायात थाना शिवपुरी द्वारा शिवपुरी मे जगह-जगह पर चैकिंग पाइंट लगाये गये एवं यातायत नियमों का पालन नहीं करने बालों पर चालानी कार्यवाही की गई,  इसी तरह थाना सुभाषपुरा द्वारा ग्राम खांदी के पास वाहन चैकिंग लगाकर चालानी कार्यवाही की गई है। थाना स्तर पर गाड़ी चलाते बक्त हेलमेट की अनिवार्यता के लिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही चालानी कार्यवाही भी की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें