आनदंम केंद्र में अनुपयोगी वस्तु जमा कराने अभियान।


शिवपुरी, 12 अक्टूबर 2022/ राज्य आनंद संस्थान एक माह का विशेष अभियान आनंदम केंद्र चलो संचालित कर रहा है। अभियान के दौरान ना केवल लोगों को आनंदम केंद्रों पर वस्तुएं पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जाना है, वरन आनंदम केंद्रों की व्यवस्था को भी बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे जिससे केंद्र ज्यादा प्रभावी हो सके।

दीपावली पर्व पर हम सब अपने घरों पर सफाई करते हैं, ऐसे समय में हमें ध्यान आता है कि घरों में बहुत सारी ऐसी वस्तुएं पड़ी है जिनकी शायद अब हमें आवश्यकता ही नहीं है। ऐसी वस्तुओं को निकट आनंदम केंद्र पर रखना ज्यादा अच्छा होगा, जिससे जिन्हें इसकी आवश्यकता हो वह अपने उपयोग के लिए इन्हें ले जा सके। दीपावली की सफाई के दौरान कोई भी ऐसी वस्तुएं जो दूसरों के लिए उपयोगी हो किंतु आप उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन वस्तुओं को आप आनंदम स्थल, फिजिकल चौराहा शिवपुरी पर रख सकते हैं।

अनुपयोगी वस्तुओं में सहयोगी उपकरण, वस्त्र, जूते चप्पल, दस्ताने, टोपियां, पर्स, लेडीस बैग, स्कूल बैग, ट्रॉली बैग, चश्मे, रेनकोट छाता, घरेलू बर्तन या कटलरी, खेल सामग्रियां, संगीत के वाद्ययंत्र, चालू या  अल्प सुधार घड़ियां, पुस्तकें, छोटे बच्चों की साइकिल, बच्चों के खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें