रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन की कार्यशाला आयोजित।



शिवपुरी, 18 अक्टूबर 2022/ रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन की कार्यशाला 17 एवं 18 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। 

 कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में किए जा रहे कार्यों को मध्य प्रदेश के अग्रणी जिलों में बेहतर कार्य करने के लिए उदाहरण स्वरूप बताया गया।

शिवपुरी जिले की ओर से सहायक नोडल अधिकारी श्री सौरभ गौड़, पर्यटन मैनेजर श्री देव सोनी, पर्यटन सहकारी संघ के श्री अरविंद तोमर एवं श्री विशाल चौरसिया ने भाग लिया। शिवपुरी में किए जा रहे कार्यों की एक शार्ट फिल्म प्रस्तुत की गई। कार्यशाला में विशेष रुप से ग्राम स्टे, होमस्टे, फार्म स्टे एवं ग्रामीण पर्यटन के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा विचार-विमर्श उपरांत जो बिंदु निकले उनको शासन की ओर नीति बनाने के लिए प्रेषित किया जाएगा। 

मप्र टूरिज्म बोर्ड से इस कार्यक्रम में श्री धीरेंद्र मिश्रा एवं श्री मनोज सिंह ने प्रशिक्षण दिया तथा महत्वपूर्ण शासन निर्देशों को साझा किया जिससे जिले में कार्य कर रही डीएटीसीसी और व्यापक रूप से कार्य कर सकें।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें