काली काली जय माँ काली के गुंजित नारो के साथ खटीक समाज ने किया देवी का विसर्जन।

 


शिवपुरी:खटीक समाज शिवपुरी के द्वारा कमलागंज में विराजित काली माता का भव्यता के साथ आज विसर्जन किया गया।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की तादाद में देवी माँ की मूर्ति को कंधे पर उठाए भक्तों की विशाल रैली देखने योग्य थी।कमलागंज से लेकर विसर्जन स्थल तक संख्या थी कि कम होने का नाम ही नही ले रही थी।भक्तों का उत्साह प्रतिवर्ष की भांति चरम पर था।क्या पुरुष क्या महिला क्या बच्चे काली काली जय माँ काली के गगनभेदी नारो के साथ रैली को दिव्यता प्रदान कर रहे थे।उत्साह से परिपूर्ण भक्तों की विशाल संख्या से 5 किलोमीटर से अधिक का फासला मात्र कुछ ही समय मे पूर्ण हो गया।गति से चलते भक्त देवी माँ की भव्य प्रतिमा को पूर्ण आस्था से अपने कंधों पर लेकर चल ते हुए गंतव्य स्थान तक ले गए।जगह जगह पुष्प वर्षा और हाथ जोड़कर सड़क के दोनो और खड़े हुए नारी पुरुष बच्चे यात्रा में मानसिक रूप से सहभागी बने हुए थे।भव्यता और दिव्यता से परिपूर्ण देवी की विशाल प्रतिमा की ये रैली पूरे नगर में इस वर्ष चर्चा और श्रद्धा का विशेष केंद्र बनी हुई थी।सप्तमी को खटीक समाज द्वारा बैठाई जाने वाली इस प्रतिमा के दर्शन करने लोग दूर दूर से आने लगे है,और विसर्जन में भी हजारों लोग दूरदराज से आते है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें