25 दिवसीय माली विषयक प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 7 नबम्बर।


शिवपुरी, 6 नवंबर 2022/ राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2022-23 अंतर्गत युवा बेरोजगारों के लिये माली प्रशिक्षण परियोजना स्वीकृत की गई है। जिसमें प्रदेश के 2500 युवा बेरोजगार युवक/युवतियों को 25 दिवसीय माली विषयक प्रशिक्षण प्रदान किया जा कर सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय एवं निःशुल्क होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों द्वारा 7 नवंबर तक mpfsts पोर्टल वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर आवेदन किये जा सकते है। 

आवेदकों हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। बेरोजगार युवक/युवतियां आवेदन कर सकेगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र के

आधार पर ही पात्रता होगी। आवेदक किसी निजी अथवा शासकीय संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिये। आवेदक की आयु न्यूनतम 18 एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष हो। आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन होगी। प्रशिक्षणार्थी निर्धारित 200 घण्टे का प्रशिक्षण बिना रुकावट के सफलता पूर्वक पूर्ण करेगा इस बावत विभाग से अनुबंध करना होगा।

प्रशिक्षणार्थियों का चयन कम्प्यूटरीकृत लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। आवेदकों की संख्या लक्ष्यों से कम होने पर लाटरी की आवश्यकता नहीं होगी एवं प्रशिक्षणार्थियों का चयन वांछनीय शैक्षणिक अहर्ता के आधार पर किया जायेगा। लाटरी की प्रक्रिया राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा की जाएगी तथा चयनित प्रशिक्षणार्थियों की

सूची बेवसाईट पर प्रदर्शित करते हुए आवेदकों को SMS के माध्यम से सूचित किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को विषय वस्तु के अंतर्गत पौधशाला प्रबंधन, बुनियादी

उपकरणों की पहचान एवं उनका उपयोग लेण्ड स्केपिंग ओरनामेंटल गार्डनिंग, कीट बीमारियां एवं उनका प्रबंधन, भूमि की जल निकासी और पोषण संबंधी आवश्यकता,

उद्यानिकी फसलों का उत्पादन, फसलोत्तर प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के संबंध में व्यवहारिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें