विधिक साक्षरता दल ने गांव गांव जाकर दी कानूनी जानकारी।



शिवपुरी, 4 नवम्बर 2022/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एडीआर भवन से नागरिकों को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता द्वारा आज शुक्रवार को गठित साक्षरता दल को सुभाषपुरा, करोतरा, नयागांव, हिम्मतगढ़, टेटरा, सेवड़ा, धोलागढ़ एवं मुड़खेड़ा के नागरिकों को विधिक साक्षर करने हेतु निकला। यात्रा के प्रारंभ में विधि छात्र छात्राओं एवं पैरा लीगल वालंटियर को विधिक जागरूकता हेतु आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान के संबंध में श्रीमती अर्चना सिंह, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक जानकारी दी। तत्पश्चात विधिक साक्षरता दल में नियुक्त विधि छात्रा राखी टैगोर, नीतू जाटव, रिचा नामदेव, राजवीर पिपल, पवन लोधी एवं पैरालीगल वालंटियर श्री मिथुन विनायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों को समझोता समाधान न्याय आपके द्वार, मध्यस्थ योजना, लोक अदालत योजना एवं पुलिस द्वारा विधिक जानकारी के साथ-साथ रिमांड स्टेज से लेकर मजिस्ट्रेट न्यायालय, सेशन न्यायालय एवं उच्च न्यायालय स्तर पर दी जाने वाली विधिक सहायता आदि के संबंध में जानकारी दी। 

साथ ही न्याय प्रदान करने की परंपरागत प्रक्रिया के अतिरिक्त विवादों के वैकल्पिक समाधान हेतु संचालित योजनाओं से पक्षकारों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही हक हमारा भी तो है अभियान के तहत सर्किल जेल शिवपुरी में विजिटिंग लायर श्री दिलीप दीक्षित एवं पैरा लीगल वालंटियर श्री कृष्ण कुमार भदौरिया ने जेल लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित होकर विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों से संपर्क कर लगभग 36 बंदियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में इंफॉर्मेशन कार्ड एवं प्रश्नावली तैयार की।

समाचार क्रमांक 27/2022 --00-- दल को सुभाषपुरा, करोतरा, नयागांव, हिम्मतगढ़, टेटरा, सेवड़ा, धोलागढ़ एवं मुड़खेड़ा के नागरिकों को विधिक साक्षर करने हेतु निकला। यात्रा के प्रारंभ में विधि छात्र छात्राओं एवं पैरा लीगल वालंटियर को विधिक जागरूकता हेतु आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान के संबंध में श्रीमती अर्चना सिंह, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक जानकारी दी। तत्पश्चात विधिक साक्षरता दल में नियुक्त विधि छात्रा राखी टैगोर, नीतू जाटव, रिचा नामदेव, राजवीर पिपल, पवन लोधी एवं पैरालीगल वालंटियर श्री मिथुन विनायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों को समझोता समाधान न्याय आपके द्वार, मध्यस्थ योजना, लोक अदालत योजना एवं पुलिस द्वारा विधिक जानकारी के साथ-साथ रिमांड स्टेज से लेकर मजिस्ट्रेट न्यायालय, सेशन न्यायालय एवं उच्च न्यायालय स्तर पर दी जाने वाली विधिक सहायता आदि के संबंध में जानकारी दी


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें