शिवपुरी ने रचा इतिहास,तीस हजार लोगों ने किया सुंदरकांड,ओएमजी ने दिया सर्टिफिकेट।







 शिवपुरी:जानकी सेना शिवपुरी द्वारा 12 नबम्बर यानी आज किये गए सुंदर कांड ने कीर्तिमान रच दिया है।वैश्विक संस्था ओएमजी ने कीर्तिमान का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है।जिसके अनुसार एक स्थान पर तीस हजार लोगों ने एक साथ सुंदर कांड कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।अद्भुत,अकल्पनीय,अविश्वसनीय कार्यक्रम में जय जय श्री राम के उद्घोष के साथ शुरू हुए सुंदर कांड में चारो तरफ के पंडाल भरे हुए थे।महिला,पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी ने  अभूतपूर्व कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।12 बजकर 12 मिनट के करीब सुंदर कांड प्रारम्भ हुआ,सर्वप्रथम हनुमान जी महाराज को मुख्य अतिथि के रूप में आव्हान किया गया,शंकराचार्य जी सहित सैकड़ो की तादाद में मंच पर विराजित साधु संतों की अगुवाई में स्वर लहरियों के साथ सुंदर कांड प्रारम्भ हुआ।हनुमान जी की वेशभूषा में कंधे पर श्री राम जी और लक्ष्मण जी को लेकर नृत्य करते बन्धु सभी के आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे।मंच पर भगवान श्री राम,माता जानकी जी व लक्ष्मण जी की प्रतिमा विराजित की गई और मुख्य अतिथि के रूप में हनुमान जी महाराज को बिठाया गया,पूरे समय उनकी सेवा में भक्त लगे रहे।

केसरिया साफा बांधे जानकी सेना के कार्यकर्ता पानी और सुंदर कांड देते हुए कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाये दिखते रहे।प्रारम्भ में ही गेट पर सुंदर कांड व प्रसाद दिया जा रहा था,जो लोग किन्ही कारणों से छूट गए थे उनके पास स्थान पर ही पानी प्रसाद व सुंदर कांड देती टोलियां घूमती नजर आयी।

सुंदर कांड के अंत मे तिरंगा झंडा हाथ मे लिए बच्चे भी नाचते नजर आए।कुल मिलाकर शिवपुरी की पावन धरा पर  भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।संचालन ब्रजेश तोमर कर रहे थे,तो महामंडलेश्वर विक्रम रावत व अजय शंकर भार्गव पूरी व्यवस्था को मंच से संचालित कर रहे थे।सांसद के पी यादव भी नियत समय पर ही कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूरे समय मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें