विश्व कीर्तिमान सुंदरकांड की तैयारियां अंतिम चरण में,शिवपुरी में होगा अभूतपूर्व आयोजन।

 


शिवपुरी:दिनांक 12 नबम्बर को 12 बजकर 12 मिनट पर आयोजित होने वाला विश्व कीर्तिमान सुंदर कांड शिवपुरी की धरा का अभूतपूर्व आयोजन होने जा रहा है,जिसकी समस्त तैयारियां अंतिम चरण में है,इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयम श्री हनुमान जी महाराज को बिठाया जाएगा।

उक्त जानकारी आज पत्रकार वार्ता में देते हुए महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज,राष्ट्रीय संयोजक ब्रजेश सिंह तोमर व विक्रम सिंह रावत ने देते हुए बताया कि 200 फुट चौड़े महामंच पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वयम श्री हनुमान जी महाराज को बिठाया जायेगा, उनका मानसिक आव्हान किया जायेगा।

इस आयोजन में 20 हजार से अधिक लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है।10 पार्किंग स्पॉट तो 10 कंपार्टमेंट में बांटने की व्यवस्था रची गयी है।जानकी वाटिका,किष्किंधा पर्वत,हनुमान गढ़ी, कौशल्या धाम,लव कुश वाटिका,अवधपुरी,विश्वामित्र तपोवन,वाल्मीकि तपोवन बनाये गए है,नारद वाटिका में प्रथक से पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

विश्व कीर्तिमान रचने की दिशा में उक्त आयोजन बढ़ रहा है,उक्त आयोजन के लिए घर घर आमंत्रण देने के लिए टोलियां नगर व जिले में घूम रही है,बैठकों का दौर जारी है,स्व प्रेरणा से प्रभु के काम मे जानकी सेना के कंधे से कंधा मिलाकर लोग कार्य कर रहे है।आयोजन शिवपुरी नगर व जिले का हर व्यक्ति का है तो प्रभु जी के काज में सभी लगे हुए है।निश्चित रूप से उक्त आयोजन कीर्तिमान रचने में समर्थ होगा।पत्रकार वार्ता में क्रांतिदूत परिवार से आशीष खटीक मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें