एक जिला एक उत्पाद कार्यशाला आयोजित।



शिवपुरी, 4 नवम्बर 2022/ मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस उत्सव के आयोजन में 4 नवम्बर को एक जिला एक उत्पाद थीम अंतर्गत शिवपुरी जिले की प्रमुख उद्यानिकी फसल टमाटर को लेकर कार्यशाला उद्यानिकी विभाग के सौजन्य से कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुई। 

कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती, श्री हरवीर सिंह रघुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा की गई।

एग्रीबिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर से आई टीम में डॉ. सुधीर सिंह भदौरिया नोडल ऑफिसर, आदित्य सिंह सीईओ, रौनक सिंह बिजनेस मैनेजर, डॉ.निरभान सिंह मार्केटिंग मैनेजर एवं सतीश शर्मा मशीन स्पेशलिस्ट आये, उनके द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा जिले के परिप्रेक्ष्य में उद्यानिकी फसलों की संभावनाओं के विपणन, मूल्य संवर्धन, प्रोजेक्ट के साथ आगे आकर कृषि स्टार्टअप बनाए जाएं। जिसमें आइडिया चुनने में सहायता, बिजनेस प्लान, बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज, सरकार द्वारा की गई स्कीम, कृषि विशेषज्ञों से सहायता, बिजनेस सेंटर से सहायता, ब्रांडिंग और पैकेजिंग, ऑफिस के लिए जगह इत्यादि सुविधाओं के साथ आगे सहयोग के लिए बतलाया गया। आयोजन में जिले के समस्त विकासखण्डों से 150 से अधिक कृषकों एवं कृषक महिलाओं की भागीदारी रही जिसमें विशेषकर टमाटर एवं उद्यानिकी फसल उत्पादक कृषक प्रमुखता से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले के एफपीओ एवं प्राकृतिक कृषि उत्पाद वाले कृषकों द्वारा कृषि प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट भी रखे गये। 

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव द्वारा नये रोजगार और कृषि में युवाओं को जुड़ने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आव्हान किया। श्री प्रहलाद भारती राज्य मंत्री दर्जा द्वारा गरीब किसानों को भी समूह के माध्यम से जुड़कर कृषि तकनीकी और विपणन का लाभ लेने के लिए बतलाया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों द्वारा भी कृषि के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की बात कही गई।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने नये कृषि रोजगार में प्रशासन के सहयोग तथा किसानों को उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.एम.के.भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.पुनीत कुमार द्वारा केन्द्र पर पधारे किसान बंधुओं का स्वागत करते हुए तकनीक लाभ लेने की बात कही गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उद्यान विभाग के सहायक संचालक सुरेश सिंह कुशवाह द्वारा किया गया।

अंकित धाकड़ को किया सम्मानित

कार्यशाला के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा 8 वीघा भूमि पर फूलों की खेती करके लाभ प्राप्त करने पर ठर्रा निवासी अंकित धाकड़ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

अंकित धाकड़ ने बताया कि उन्होंने अपने 8 वीघा भूमि पर 3 लाख की लागत से फूलों की खेती  की। इस खेती से उन्हें 10 लाख रुपए की आय हुई। उन्होंने उपस्थित अन्य कृषकों को भी इस तरह कीे लाभ की जानकारी दी।  


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें