श्रीप्रकाश जी की स्वीकारोक्ति से कांग्रेस की असलियत उजागर।



 शिवपुरी:श्रीप्रकाश शर्मा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष है,अच्छे नेताओ में शुमार है,जो बोलना है साफ बोलना है,चापलूसी की राजनीति से कोसो दूर है,और उनके आज के बयान ने कांग्रेस की वास्तविकता को ही उजागर किया है।भले ही इसे कांग्रेसी ही न माने पंरन्तु ये सत्य है।और इस सत्यता को प्रकट करने का सामर्थ्य अगर कोई रखता है तो वह है श्रीप्रकाश शर्मा।

शिवपुरी की राजनीति बड़ी अजीब है,यहां निष्ठा का कोई मोल नही है,जिनकी पल पल में बदलती है वही सफल राजनेता है।पंरन्तु वर्तमान में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा की बात करे तो ये उन चुनिंदा नेताओ में से है जो विचारधारा के सिपाही है,अवसरवादी नही है।सत्ता के लिए राजनीति करने वालो में से या स्वार्थ की राजनीति करने वाले नेताओं में से नही है।

आज उनके बयान के कई निहितार्थ निकाले जा रहे है,पंरन्तु इतनी साफगोई से कौन जिलाध्यक्ष वास्तविकता प्रकट कर सकता है,सब जानते है इस सत्यता के बाद उन पर प्रश्नों की बौछार होने वाली है,उनके ही दल के लोग उन्हें आड़े हाथों लेंगे,लेकिन क्या ये सत्य नही की शिवपुरी में श्रीमन्त राजें जी और पिछोर में कक्का जु कोई विकल्प फिलहाल तो नही दिखता।लगातार जीतते रहना स्वयम के वर्चस्व को भी प्रकट ही करता है।

सही मायनों में श्री प्रकाश जी से ही इस सत्य को प्रकट करने की आशा थी उनने अपनी शैली की तरह उसे किया भी?

अब जब राजनीति स्वार्थ की ही रह गयी हो तब ऐसे सच्चे नेताओ से ही ऐसी अपेक्षा रखी जा सकती है,बाकी तो भू माफिया ही है,जो गर्दन न नप जाए इस लिए लगे है राजनीति करने इसे धंधा बनाकर स्तर को गिराने में।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें