लॉज,ढाबा संचालकों की ली गयी बैठक,सी और एस फार्म के लिए दिया प्रशिक्षण।


 


आज दिनांक 07.11.2022 को शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले के हॉटल, लोज, एवं ढ़ावा संचालकों को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे बुलाकर मीटिंग ली एवं पुलिस द्वारा संचालकों को विदेशी नागरिकों के आने पर सी-फॉर्म एवं एस-फार्म के लिये प्रशिक्षण भी दिया । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन मे आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल मे मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे हॉटल, लोज, ढ़ावा संचालकों की मीटिंग ली एवं सी-फॉर्म एवं एस-फार्म भरने के संबंध मे प्रशिक्षण भी दिया, अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण मे बताया गया कि यदि आपके प्रतिष्ठानों पर कोई विदेशी नागरिक आता है तो उसकी जानकारी लेकर सी-फॉर्म अवश्य भरें । सी-फॉर्म भरते ही यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालय पहुंच जायेगी, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसकी जानकारी तुरंत संबंधित थाना एवं पुलिस को जरुर दें, रुकने बालों की रजिस्टर मे सही तरीके से इंट्री करें एवं आने बाले लोगों से पूरी जानकारी व पहचान पत्र लेना है जिससे संदिग्ध व्यक्तियों एवं आरोपीयों पर कार्यवाही की जा सके । प्रशिक्षण मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, थाना प्रभारी देहात निरी. विकास यादव, थाना प्रभारी फिजीकल उनि. कृपाल सिंह राठौड एवं थाना कोतवाली से उनि. अरविंद छारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें