शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय बदरवास में चंद्रशेखर आजाद पर किया गया नाट्य मंचन।




बदरवास -

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार को शाला में होने वाली बाल सभा में हर शनिवार को विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा एक नई गतिविधि निर्धारित की जाती है इसी क्रम में इस शनिवार को चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन चरित्र पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने चंद्रशेखर आजाद के पूरे जीवन चरित्र को एक नाट्य मंचन के द्वारा प्रदर्शित किया जिसमें छात्राओं ने चंद्रशेखर आजाद के बालस्वरूप चंदू से लेकर अल्फ्रेड पार्क में हुए चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान को प्रदर्शित किया इस नाट्य मंचन में शिवानी राठौर और खुशी राठौर ने सूत्रधार का किरदार निभाया वही परी विसरिया ने चंद्रशेखर आजाद जी के बाल स्वरूप चंदू का किरदार निभाया वही रजनी और आरती ने चंद शेखर के माता पिता का किरदार निभाया शिवानी ने मजिस्ट्रेट, भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु का किरदार अखिलेश, जाटव अंजलि केवट, ज्योति ओझा ने निभाया रामप्रसाद बिस्मिल का किरदार परी परिहार ने निभाया भारतीसेन ,भारती जाटव, मोनिका ने बालस्वरूप चंदू के दोस्तों का किरदार निभाया वही यज्ञा अवस्थी, आस्था यादव आदि ने अंग्रेज अधिकारियों का किरदार निभाया

चंद्रशेखर आजाद जी के इस नाट्य मंचन सभी छात्राएं भावविभोर हो उठे और अल्फ्रेड पार्क में आजाद जी के स्वयं को गोली मारने के साथ ही सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाना शुरू कर दिए

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य चंद्रभान श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया और बताया गया कि हमें देश के लिए जान न्योछावर करने वाले देश के क्रांतिकारियों को कतई नहीं भूलना चाहिए और उनके इस बलिदान से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए  शिक्षक कपिल परिहार ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद जी ने अपने जीवन के सुख चैन को त्याग कर मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया और मातृभूमि की रक्षा करते करते अपने प्राणों की आहुति दे दी अब हम सभी का यह कर्तव्य बनता है चंद्रशेखर आजाद जी के द्वारा बताए गए विचारों पर चलकर देश के लिए हम भी कुछ कर सकें उनकी प्रेरणा पाकर देश के प्रति समर्पण का भाव हम सभी के अंदर हो 

कार्यक्रम में चंपालाल ओझा जी द्वारा सभी बाल कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में ममता श्रीवास्तव ,चंद्रवीर सिंह सेंगर, विनीता कुशवाह, बसंती मिंज, लक्ष्मण राठौर ,श्री कृष्ण सुमन, चंपालाल कुशवाह, संतोष ओझा,  कपिल परिहार, नीतू श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, बलराम परिहार आदि के साथ सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें