पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध रुप से सट्टा चलाने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक...
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध रुप से सट्टा चलाने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में सटोरियो के विरूध्द कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना खनियांधाना द्वारा आज दिनांक 08.11.2022 को थाना प्रभारी निरी. तिमेश छारी के नेतृत्व अवैध सट्टा चलाते हुये 5 लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है ।
01. आरोपी नं. 01 उम्र 35 निवासी हरदौल मौहल्ला का होना बताया समक्ष पंचान उसके कब्जे से चार पर्ची सट्टे की अंक लिखी व एक डाट पेन का व नगदी कुल 520/- रूपये
02. आऱोपी नं. 02 उम्र 35 साल निवासी ग्राम जालमपुर खनियाँधाना का होना बताया समक्ष पंचान उसके कब्जे से तीन पर्ची सट्टे की अंक लिखी व एक डाट पेन का व नगदी कुल 480/- रूपये
03. आऱोपी नं. 03 उम्र 35 साल निवासी रेतगोई मौहल्ला खनियाँधाना का होना बताया समक्ष पंचान उसके कब्जे से दो पर्ची सट्टे की अंक लिखी व एक डाट पेन का व नगदी कुल 1060/- रूपये
04. आऱोपी नं. 04 उम्र 30 साल निवासी टेकरी मंदिर के पीछे खनियाँधाना का होना बताया समक्ष पंचान उसके कब्जे से तीन पर्ची सट्टे की अंक लिखी व एक डाट पेन का व नगदी कुल 440/- रूपये
05. आऱोपी नं. 05 उम्र 28 साल निवासी हरदौल मौहल्ला वार्ड क्र 07 खनियाँधाना का होना बताया समक्ष पंचान उसके कब्जे से चार पर्ची सट्टे की अंक लिखी व एक डाट पेन का व नगदी कुल 480/- रुपये होना पाया गया ।
जिन्हे प्रथक प्रथक जप्त कर उक्त आरोपीगणो से कुल 2980 रुपये 16 सट्टा अंक लिखी पर्चियां व पांच डाट पेन जप्त कर अपराध क्रमांक 643/22,644/22,645/22,646/22, 647/22 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का कायम कर आरोपीगणों के विरूध्द इस्तगासा क्रमांक 58,59,60,61,62/2022 धारा 151 जाफौ. मे गिरफ्तार कर उपजेल पिछोर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खनियाँधाना तिमेश छारी एवं उनि के पी शर्मा , प्र.आर 324 राजकुमार सेगर , आरक्षक 1046 बलराम यादव ,आर. 861 आशीष प्रताप , आर. 857 धर्मेन्द्र किरार , आर. 644 देवेन्द्र गुर्जर , आरक्षक 211 लालसिंह ,आरक्षक 621 बनबारी भिलाला आरक्षक 858 सत्यवीर गुर्जर आर. 408 धर्मेन्द्र सिह की सराहनीय भूमिका रही ।
COMMENTS