पी एम स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए करे आवेदन।


शिवपुरी, 7 नवम्बर 2022/  छोटे व्यवसाय, हाथ ठेला पर काम करने वाले उद्यमियों का व्यवसाय सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 10 हजार की ब्याज मुक्त राशि का ऋण प्रदान किया जाता है जिससे वह अपना काम शुरू कर सकें।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अभी जिले में सभी नगरीय निकायों में इस योजना के तहत प्रगति कम देखी जा रही है। सभी नगरीय निकाय इस पर ध्यान देते हुए काम करें। पात्र हितग्राहियों के आवेदन करवाएं जिससे उन्हें लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा है कि इसमें जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका है। अभी नवनिर्वाचित पार्षद आए हैं। जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता से जुड़े रहते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए हितग्राहियों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाएं और जो पात्र हितग्राही हैं उनसे आवेदन कराएं। जनसुनवाई में भी अक्सर यह देखा जाता है कि कई आवेदक रोजगार के अवसर के लिए आते हैं। ऐसे हितग्राहियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा सकता है ताकि वह अपना काम शुरू कर सकें इसलिए आवेदक पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए नगरीय निकायों में आवेदन कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें