विधिक दिवस पर शिवपुरी महाविधालय में व्याख्यान एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।




शिवपुरी, 9 नवंबर 2022/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, शिवपुरी के विवेकानंद सभागृह में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की समस्त कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में नालसा एवं सालसा की योजनाओं के साथ-साथ ‘‘हक हमारा भी तो है अभियान‘‘ एवं ‘‘भारतीय नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु विधिक जागरूकता अभियान‘‘ तथा ‘‘समझौता समाधान अंतर्गत निपटारे की प्रक्रिया‘‘ अंतर्गत कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स एवं विधि के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई गतिविधियों एवं समाज की अंतिम पंक्ति में निवासरत व्यक्तियों के मध्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर व डोर-टू-डोर कैम्पेन के माध्यम से पहुँच स्थापित करने के छायाचित्र दर्शाये गये तत्पश्चात् प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री दीपक गुप्ता ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कॉलेज एज्यूकेशन के दौरान ही विधिक सहायता की गतिविधियों में जुड़ने की अपील की। जिससे कि प्रत्येक छात्र वकालत के व्यवसाय में आने के पूर्व ही अथवा न्यायाधीश के रूप में चयन होने के पूर्व ही सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक  परिस्थितियों को समझ सके एवं विधि व्यवसाय के दौरान केवल एम्पायर की भूमिका में कार्य न करें बल्कि पीड़ित व्यक्ति को वास्तव में कैसे न्याय दिलाया जा सकता है उस भूमिका में कार्य करें। श्री गुप्ता ने अपना अनुभव साझा करते हुए अपील की, कि जैसे मैं भी फाईनल निर्णय देने के पूर्व एक बार संबंधित धारा को आवश्यक रूप से पढ़ता हूँ। उसी प्रकार प्रत्येक छात्र को लगातार अध्ययन से जुड़ा रहना चाहिये लर्निंग ही अर्निंग का एक सशक्त मार्ग होता है। साथ ही कहा कि यदि विधि छात्र विधिक सेवा मिशन से जुड़ता है तो हम एक विवाद विहीन जिला बनाने की ओर एक सार्थक पहल प्रारंभ कर सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती अर्चना सिंह सचिव/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 09 नवम्बर मनाने के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए निःशुल्क विधिक सहायता योजना, समझौता समाधान योजना, जन उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत, म.प्र.अपराध पीडित़ प्रतिकर योजना, पैरालीगल वालेंटियर योजना के साथ-साथ विधि छात्रों के विधिक सेवा मिशन से जुड़ने आदि विषय पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर ‘‘हक हमारा भी तो है अभियान‘‘ के तहत कार्य कर रहे पैरालीगल वालेंटियर श्री कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया ने जेल में निरूद्ध बंदियों से मिलने वाली जानकारी के आधार पर अपने अनुभव साझा किए, इसी क्रम में विधि छात्रा कु.अनुश्री चतुर्वेदी ने ‘‘आउटरीच एक्टिविटी‘‘ के कार्यक्रम में ग्राम सम्पर्क के दौरान अशिक्षित एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों की समस्याओं के संबंध में अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार डीन लॉ विभाग ने स्वागत भाषण देते हुए विधिक सहायता योजना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रथम विधिक सहायता प्रदाय करने वाले व्यक्ति पंडित मदनमोहन मालवीय थे जिन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता स्वैच्छिक रूप से प्रदान की थी। 

प्रोफेसर महेन्द्र कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लॉ कॉलेज शिवपुरी ने न्यायपालिका को सबसे अधिक न्यायिक अधिकारी दिए हैं और विधि छात्रों को एलएलएम के लिये अन्य जिलों में नहीं भटकना होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चड़ार द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर देवेन्द्र द्वर्ग, प्रोफेसर विवेक कुमार, प्रोफेसर अनुराधा सिंह, प्रोफेसर ज्योति दिवाकर, प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव, प्रोफेसर बी.के.जैन, प्रोफेसर गुलाबसिंह, प्रोफेसर महेश प्रसाद एवं आउटरीच ग्रुप के सदस्य अनुश्री चतुर्वेदी, मुस्कान रघुवंशी, आकाश रघुवंशी, अंशुल गौतम, पलक खण्डेलवाल, दीपक भार्गव, रिचा नामदेव, राखी टैगोर, पवन कुमार लोधी, राजीव पिपले, नीतू जाटव, अंजली जाटव, हेमा राठौर, कृष्णकांत झा, संदीप शर्मा, मुकुल पाण्डे, आदित्य दीक्षित, पुष्पराज कोरकू, अमन शर्मा, अंकित खत्री, शिवकांत झा, सुकेन्द्र राय, आवेश वर्मा, सतेन्द्र राजावत, सिद्धांत जैन, प्रतीक श्रीवास्तव, अरविन्द कुशवाह सहित लगभग 250 से अधिक विधि छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें