अपनी शिवपुरी स्वच्छ शिवपुरी के नारे के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए नपा शिवपुरी का महाअभियान शुरू।






शिवपुरी:स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2023 के लिए शिवपुरी नपा ने कमर कस ली है,नगर पालिका सी एम ओ शैलेस अवस्थी ने इस महाअभियान के लिए प्रयास प्रारम्भ कर दिए है।सी एम ओ के नेतृत्व में पूरा नगर पालिका का अमला स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में स्थिति को बेहतर बनाने में जुट गया है।

शिवपुरी नगर पालिका में नवाचारों के लिए पहचान बनाने वाले,अपनी कार्यकुशलता से हानि की नपा को लाभ की स्थिति में कई प्रकल्पों में पहुचाने वाले नपा सी एम ओ शैलेश अवस्थी ने अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए कमर कस ली है।शिवपुरी विधायक व प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे जी के सपनो को पूरा करने की दिशा में और गति से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए है।इसी क्रम में सी एम ओ के नेतृत्व में नगर पालिका अमला मैदान में उतरा है।तात्या टोपे समाधि और पार्क का ओचक निरीक्षण स्वयम सी एम ओ ने किया,जो सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले, उनका वेतन काटने और सख्त हिदायत दी,और जो काम करते मिले उनके हालचाल जाने प्रोत्साहित किया।

इसके बाद सावरकर पार्क का निरीक्षण किया,स्थानीय पार्षद और पार्क में घूमने वाले लोगो के साथ पार्क को पुनः शिवपुरी का नंबर एक पार्क बनाने के लिए चर्चा की।इसके साथ आसपास के दुकानदारों से पार्क में गंदगी न फैलाने और पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी लेने का आव्हान किया।

सी एम ओ शैलेस अवस्थी के अनुसार  लोगो मे सकारत्मकता के प्रसार के लिए पार्क और उद्यान बड़े केंद्र बन सकते है।सावरकर पार्क की बाउंड्री वाल की मरम्मत की जायेगी और पार्क में संचालित जिम की सुविधाएं भी बढ़ाएंगे।

इस तरह से अपनी कार्यशैली कुछ  अच्छा कर गुजरने की प्रतिबद्धता से सी एम ओ शिवपुरी ने एक कदम बढ़ा दिया है,जिसमे पूरी शिवपुरी के रहवासियों को सहयोग कर स्वच्छता के लिए शिवपुरी को उच्च स्थान प्राप्ति में सहायक बनना चाहिए।केवल आलोचना नही अच्छे कार्यो के लिए भी दिल खोल कर प्रशंसा की जानी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें