मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 30 दिसंबर को
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी, 29 दिसम्बर 2022/ पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराये जाने एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए जिला एवं जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) उमराव सिंह मरावी ने बताया कि जनपद स्तर पर यह प्रशिक्षण 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत शिवपुरी के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी, जनपद पंचायत पोहरी में आईटीआई पोहरी, जनपद पंचायत कोलारस, नरवर, करैरा, पिछोर, खनियाधाना में शा.उत्कृष्ट उमावि कोलारस, नरवर, करैरा, पिछोर एवं खनियाधाना में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत बदरवास में शा.मॉडल वि.बदरवास में प्रशिक्षण का आयोजन होगा। सभी मास्टर ट्रेनर्स को 30 दिसंबर को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें