कोलारस में हुआ सुघोष मंडल प्रशिक्षण सम्पन्न,शोसल मीडिया की टीम की जा रही तैयार।





शिवपुरी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शिवपुरी जिले में प्रत्येक बूथ मंडल पर सोशल मीडिया और आईटी सेल के व्यक्तियों की टीम तैयारी की जा रही है। इस रणनीति पर पार्टी ने काम तेज कर दिया है। इसी क्रम में रविवार को एक साथ 4 मंडलों कोलारस, मायापुर, खनियाधाना, और खोड में सुभाष मंडल प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें कोलारस मंडल में इस अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया व आईटी सेल से जुड़े कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के जिला प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ की मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत हर बूथ के दो कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और आईटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सोशल मीडिया के महत्व को बताया जा रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का किस तरह से उपयोग करना है इसका बारे में बताया गया। यहां पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी एवं कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी जी मौजूद रहे। उन्होंने भी सोशल मीडिया के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर भरतसिंह जनपद अध्यक्ष कोलारस, जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवीर सिंह निवोरिया , जिला पंचायत सदस्य नवल सिंह जाटव ,मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया, सह- सोशल मीडिया प्रभारी एव पार्षद श्री वेदांश सविता, व्हाट्सएप जिला प्रभारी पुष्कर कुशवाह , ट्विटर जिला प्रभारी सागर प्रजापति ्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें