खनियाधाना पुलिस ने चोरी गई 09 डीजे की मशीनों को बरामद कर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा सम्पति सम्बंधी अपराधों मे माल मश्रुका की शीघ्र बरामदगी करने एवं आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन, एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर श्री प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना खनियाधाना पर दिनांक 26.02.2023 को फरियादी राजेन्द्र लोधी पुत्र जगदीश लोधी निवासी राजनगर थाना खनियाधाना ने अपनी डीजे माइक मशीन म्यूजिक सिस्टम कीमती 95,000 रुपये की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट कराई थी, जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 99/2023 धारा 379 ताहि. का कायम किया गया था, चोरों द्वारा म्यूजिक सिस्टम को धार्मिक भागवत कथा ग्राम सिनावल मे से चोरी कर ले गये थे इस कारण पुलिस ने इसको चैलेज के रुप मे लिया ।  पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीयों की निशादेही पर से चोरी गयी 04 डीजे मशीनें तथा अन्य 05 मशीनें कुल 09 डीजे की मशोनें कीमती 2,00,000 रुपये की बरामद की गई  आरोपीगणों से पूछताछ करने पर थाना बामौरकलां व थाना पिछोर क्षेत्र से डीजे मशीने चोरी करना भी स्वीकार किया ।  आरोपीगणों से अन्य चोरियों के सम्बंध  मे पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही मे निरी.  सुरेश शर्मा ,  सउनि गुलाबदास मय आर. 621 बनवारी भिलाला ,आर 671 रवि वाथम, आर. 1046 बलराम अहिरवार , आर. 574 अंकित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें