नरवर विकासखंड के अंतर्गत हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के कुल 3518 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

शिवपुरी/ विकासखंड नरवर के अंतर्गत हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 01 परीक्षा केंद्र मगरोनी, 03 परीक्षा केंद्र नरवर, 01 परीक्षा केंद्र सीहोर में बनाया गया है इनमें से चार परीक्षा केंद्र शासकीय विद्यालयों बनाए गए हैं वही एक परीक्षा केंद्र नरवर के सिद्धिविनायक कॉलेज में बनाया गया है।

नरवर विकासखंड के प्रभारी बीईओ रामकिशन शिवहरे ने बताया कि नरवर विकासखंड के अंतर्गत हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के 3518 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनमें हाई स्कूल के 1863 परीक्षार्थी और हायर सेकेण्डरी के 1655 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सहायक केंद्र अध्यक्ष मनोज भार्गव द्वारा बताया गया कि 1 मार्च से इंटर की परीक्षाएं तथा 3 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षाओं के संबंध में आज शिक्षकों की ड्यूटी व्यवस्था के लिए एक बैठक रखी गई जिसमें आगामी परीक्षाओं के लिए उनको ड्यूटी के लिए उन्हें अवगत कराया गया ताकि परीक्षाएं पूर्ण शांति रूप से संचालित हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें