बिजली बिल नहीं चुकाया तो हो जाएंगे खाते सीज, बाइक, कार और ट्रेक्टर तक होंगे जब्त

 



यदि आपने बिजली का बिल लंबे समय से नहीं भरा है तो जल्द से जल्द बकाया बिल की राशि जमा कर दें, क्योंकि बिजली विभाग बिल के बकायदारों के खिलाफ इन दिनों एक्शन मोड में है। ऐसे में राजधानी भोपाल समेत अन्य कई जिलों में बिजली बिल न चुकाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादारों के खाते सीज कराने शुरु कर दिये हैं। साथ ही, 253 बकायदों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई तक कर दी गई है। इसी कड़ी में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर, भोपाल के साथ साथ सूबे के 15 जिलों में बकायादारों के खिलाफ ये कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बकायदारों के बैंक खाते तक सीज कर रही है। जबकि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पिछले एक महीने में 50 हजार कनेक्शन काट चुकी है। इसके बावजूद बकायदार सक्रिय होते जा रहे है। विभाग ने इंदौर, भोपाल, देवास, सागर संभाग, उज्जैन संभाग और निवाड़ी समेत करीब 15 जिलों में बकायादारों के खिलाफ कुर्की कारवाई करते हुए उनके खाते सीज कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें