अग्निवीर के पेपर में फेल हुए एक 22 साल के युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। पुलिस को युवक की जेब से एक सुसाईड नोट भी मिला है। माम...
अग्निवीर के पेपर में फेल हुए एक 22 साल के युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। पुलिस को युवक की जेब से एक सुसाईड नोट भी मिला है। मामला शिवपुरी जिले के करौंदी क्षेत्र का है। यहां रहने वाले 21 साल के केदार पाल पिता खुमानपाल दिन-रात आर्मी में भर्ती होने के सपने देखता था। रोज की तरह आज सुबह भी केदार रनिंग के सुबह 4:30 बजे घर से निकला था। इसके बाद घर से लगभग 200 मीटर दूर उसका शव पेड़ से लटका मिला। फिजिकल थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
यह लिखा केदार ने सुसाइड नोट में ...
मेरे सभी आर्मी वाले भाइयों को जय हिंद भाइयों। पिछले कई दिनों से मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं। मुझे दिन रात एक ही बात खा रही है। ONLY ARMY और इस बार भी मैं आर्मी में फॉर्म नहीं भर पाया। मैं पिछले कई सालों से आर्मी की तैयारी कर रहा था, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला। मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं। LOVE YOU ARMY, मां मुझे माफ करना, love you maa..जय हिंद भाइयों।
COMMENTS