विकास यात्रा : ग्राम सिंघारई, अम्हारा, मथना, पगारा, रिन्हाय और इंदार में हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन


शिवपुरी-मप्र में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत नगर में विकास यात्रा निकाली गई जिसमें दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों विकास कार्यों को लेकर भूमिपूजन किया गया और कई जगह लोकार्पण कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा विकास यात्रा के 20वे दिन मेरी बेटी मेरा अभिमान लाडली लक्ष्मी यात्रा के क्रम में ग्राम सिंघारई, बाली मैय्या के दर्शन और कलश यात्रा के साथ यात्रा प्रारंभ की गई जो ग्राम सिंघारई, अम्हारा,मथना, पगारा, रिन्हाय और इंदार में पहुंची जहां ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अनेकों विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा किए गए। 

इसी क्रम में ग्राम पगारा में मड़ीखेड़ा समूह नल जल योजना अंतर्गत बनने बाली पानी की टंकी का भूमिपूजन भी विधायक के द्वारा किया गया व हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाणपत्र वितरित किए। इसके पूर्व विकास यात्रा के तहत महिला सशक्तिकरण के रूप में भी कोलारस क्षेत्र में विकास यात्रा निकाली जा चुकी है जिसमें ग्राम रिजोदी में कन्या पूजन और कलश यात्रा के साथ यात्रा प्रारंभ हुई और ग्राम अलावदी में 37 लाख की लागत से निर्मित गौ शाला का लोकार्पण विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा किया गया। इसके साथ ही विभिन्न ग्रामों रिजौदी, विजरोनी, बरोदिया, मेघोंनाबड़ा, बारोद, अलावदी, अकौदा और वेदमऊ में कुल 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के भूमि पूजन व लोकार्पण भी किए गए। हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाणपत्र वितरित किए। बेदमऊ में सर्वसमाज के भाइयों के साथ सहभोज के साथ यात्रा को विराम दिया गया। विकास यात्रा का समापन आज शनिवार 25 फरवरी को होगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें