शिवपुरी / देश के हम है रक्षक अभियान अंतर्गत नारी शक्ति थीम पर सीआरपीएफ वूमेन बाइक रैली 2023 नई दिल्ली, इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ जगदलपुर तक आयो...
शिवपुरी / देश के हम है रक्षक अभियान अंतर्गत नारी शक्ति थीम पर सीआरपीएफ वूमेन बाइक रैली 2023 नई दिल्ली, इंडिया गेट से छत्तीसगढ़ जगदलपुर तक आयोजित की जाएगी। इस रैली अंतर्गत सीआरपीएफ, सीआईएटी स्कूल शिवपुरी द्वारा 13 मार्च को पोलो ग्राउंड शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 मार्च को अपराह्न 3 बजे से पोलो ग्राउंड शिवपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके बाद शाम 4 बजे से वूमेन बाइकर्स का स्वागत किया जाएगा। शाम 4.30 बजे से वूमेन डेयरडेविल्स द्वारा स्टंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सीआरपीएफ कमांडेंट द्वारा आभार व्यक्त किया जाएगा।
COMMENTS