पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 एवं एमपीटास पोर्टल पर 25 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण वर्ष 2022-23 के लिये एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 एवं एमपीटास पोर्टल पुनः 25 मार्च तक के लिये खोला गया है।

जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि समस्त शासकीय अथवा अशासकीय महाविद्यालय अथवा संस्था शिवपुरी के प्राचार्य अपनी स्वयं की संस्था एवं आपके अधीनस्थ संस्थाओं के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सभी विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति व आवास सहायता योजना वर्ष 2022-23 के एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 एवं एमपीटास पोर्टल पर नवीन तथा नवीनीकरण के विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर आवेदन कराया जाना सुनिश्चित करें तथा आवेदन ऑनलाइन वेरीफाई कर हार्डकॉपी कार्यालय में जमा कराए ताकि समयावधि में छात्रवृत्ति वितरण की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण वर्ष 2022-23 हेतु एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 एवं एमपीटास पोर्टल पर विद्यार्थियों के आवेदन 20 फरवरी 2023 तक कराने हेतु लिखा गया था, परन्तु छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 एवं एमपीटास पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के तहत कम आवेदन दर्शित हो रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें