सर्व सेन समाज की बैठक आयोजित, 20 मई को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

शिवपुरी- होली के पावन अवसर पर सामाजिक सद्भाव की दृष्टि से सर्व सेन समाज के द्वारा सामाजिक बैठक का आयोजन स्थानीय धर्मशाला पुरानी शिवपुरी काछीपुरा में आयेाजित की गई। यहां सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन ने बताया कि समाज में सामाजिक सदभाव बना रहे और सामाजिक रूप से हम सभी संगठित रहे इसे ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष समाज के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है ताकि हम अपने समाज के उत्थान में किसी ना किसी रूप में अपना योगदान दें, इसका एक दूसरा रूप यह भी होता है कि हम सभी सर्वसेन समाज के कल्याण में भी अपना योगदान दें इसे लेकर प्रतिवर्ष आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम हम सर्वसेन समाज के बैनर तले आगामी 20 मई को एक बार पुन: आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सभी समाज बन्धुओं के साथ मिलकर करेंगें और सभी समाज जन यह संदेश प्रसारित कर दें ताकि समाज के विवाह योग्य जोड़ों का इस भव्य आयोजन में वैवाहिक संस्कार संपन्न कराए जा सके। इस दौरान सर्वसेन समाज के जिलाध्यक्ष राम किशन सेन, नारायण सेन प्रदेश सचिव, हरि सेन, कैलाश सेन, राकेश सेन बड़ौदा, बबलू सेन, भानु सेन, मूलचंद सेन, राजेश सेन, पंकज सेन, गोलू सेन, ग्यासी सेन, सुरेश सेन रुधौली, पवन सेन, डब्बू सेन एवं सेवक सेन सहित अन्ध समाज बन्धु मौजूद रहे जिन्होनें अपने विचार व्यक्त करते हुए होली मिलन समारोह और आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर अपना वक्तव्य दिया। अंत में सभी समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति पर सर्वसेन समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें