नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर के लिये आवेदन अब 24 मार्च तक जमा होंगे

शिवपुरी / युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा कार्यकम विभाग द्वारा प्रायोजित  राष्ट्रीय युवा कोर युवा स्वयं सेवक योजनान्तर्गत आवेदन की तिथि 24 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

उपनिदेशक एस.एन.जयन्त के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों के संचालन एवं भारत सरकार, युवाओं को स्वयं सेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिये उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ करने में सहयोग करने हेतु युवाओं की सहभागिता एवं  स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों /जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यक्ता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने भारत सरकार व प्रदेश सरकार की  योजनाओं के प्रचार प्रसार व सफल क्रियान्वयन एवं हेतु एनवायव्ही स्वयंसेवकों का जिले के समस्त विकासखण्डों एक वर्ष की कार्य अवधि के लिये किया जाना है। 

उपनिदेशक एस.एन.जयन्त के बताया कि आवेदनकर्ता की आयु 1अप्रेल 2023 को 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच की व शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वी पास होना चाहिये। चयनित आवेदन कर्ता को जिस विकासखण्ड से आवेदन कर रहा है वहां का मूलनिवासी होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता नियमित रूप से अध्ययनरत/छात्र नहीं होना चाहिये। चयनित आवेदन कर्ता को 5000/- प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी व आवेदनपत्र प्रोफार्मा आदि विभाग की बैवसाइट www.nyks.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की बैवसाइट से प्राप्त कर मय दस्तावेजों आयु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता व अन्य प्रमाण पत्रों  कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र अनाज मण्डी के पास आर्य समाज रोड शिवपुरी म.प्र. फोन नं 07492-299305 में 24 मार्च 2023 तक जमा करा सकते है।   


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें