शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 35 पेटी शराब सहित शराब तस्कर मय कट्टे-राउण्ड,स्विफ्ट डिजायर गाडी के साथ गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चन्देल द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थो के कारोवारियो के उपर शिकंजा कसने हेतु अभियान चलाकर कडाई से प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । इसी क्रम मे थाना अमोला द्वारा अवैध शराब का सिफ्ट कार से परिवहन करते हुऐ मय 35 पेटी देशी मदिरा सफेद प्लेन मय 315 बोर के कट्टे राउण्ड के गिरफ्तार किया गया । 

अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया, एस.डी.ओ.पी.करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में , थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव द्वारा मुखविर सूचना पर से एक व्यक्ति को मय सिफ्ट डिजायर कार 35 पेटी अवैध देशी मदिरा सफेद प्लेन मय एक खोका व जिन्दा राउण्ड के पुलिस पार्टी पर फायर करते हुऐ पकड़ कर गिरफ्तार किया दुसरा आरोपी पुलिस पर फायर करते हुऐ जंगल व अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया । 

आज दिनांक 15.03.23 को थाना प्रभारी अमोला उनि. संतोष भार्गव को मुखविर द्वारा सूचना मिली की शिवपुरी तरफ से एक सफेद रंग की सिफ्ट डिजायर क्रमांक UP93U9800 मे दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर शिवपुरी से करैरा तरफ आ रहे है सूचना की तस्दीक हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी संतोष भार्गव द्वारा समस्थ फोर्स को लेकर आमोलपठा तिराहा पर वाहन चैकिंग लगायी गयी दौराने चैकिग एक सफेद रंग की सिफ्ट क्रमांक UP93U9800 को रोककर चेक करना चाहा तो उसमे से दो व्यक्ति उतर कर जान से मारने की नियत से फायर करते हुऐ भागने लगें एक गोली सउनि. हरीश सोलंकी के कान के बगल से निकली उस व्यक्ति को पुनः कट्टा लोड करते हुऐ पुलिस पार्टी द्वारा पकडा गया जिसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा दो जिन्दा राउण्ड व एक 315 बोर का खाली खोका मिला जिसने अपना इसके कब्जे की सिफ्ट कार को चेक किया तो उसमे 35 पेटी प्लेन देशी मदिरा शराब की मिली दुसरा आरोपी अँधेरा व जंगल का लाभ लेकर भाग गया जिसकी तलास की जा रही है ।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव, सउनि. हरीश सोलंकी,सउनि. सउनि.विवेक भट्ट, प्र.आर. 376 हरदयाल जोशी , प्र.आर. 481 राकेश सेंगर ,आर. 732 संजीव श्रीवास्तव,आर. 404 अर्जुन रावत,आर. 519 रामलक्ष्मन मधुरिया,आर. 337 शिवम विश्वकर्मा,आर. 607 शिवम यादव,आर. 393 पवन राठौर,आर. 979 रामनरेश राठौर , आर. 693 नीतेन्द्र सिंह, की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें