शिवपुरी / कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा तहसीलदार शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी की अनुशंसा के आधार पर कण्डिका (2) 7 के...
शिवपुरी / कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा तहसीलदार शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी की अनुशंसा के आधार पर कण्डिका (2) 7 के अनुसार एवं म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार मृतक के वारिसान प्रीतम जाटव निवासी ग्राम टोंगरा तहसील शिवपुरी को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता (क्षतिपूर्ति) राशि स्वीकृत की गयी है।
तहसीलदार शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी के प्रतिवेदन के अनुसार विकासखण्ड शिवपुरी के ग्राम टोंगरा निवासी मृतिका स्व.काशी जाटव पत्नि प्रीतम जाटव की कृषि कार्य करते समय कृषि उपज विक्रय के लिए खेत से घर आते समय मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के वारिसान प्रीतम जाटव निवासी ग्राम टोंगरा तहसील शिवपुरी को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये जाने की अनुशंसा की गयी।
COMMENTS