शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी, पुलिस थाना सीहोर द्वारा जहरीली शराब बेचने आये आरोपी को 60 लीटर शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है । जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना सीहोर द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब जप्त कर एक आरोपी की गिरफ्तार किया है ।

दिनांक 18.03.23 को थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया को मुखबिर सूचना मिली की ग्राम छितरी नहर की पुलिया के पास  एक व्यक्ति प्लास्टिक की कैनों मे  हाथभट्टी की कच्ची जहरीली शराब लिये खडा है । थाना प्रभारी सीहोर द्वारा मुखबिर की सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम छितरी नहर की पुलिया के पास पहुचा तो एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की पीले रंग की कैनों को रखे बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम की मदद से घेरकर पकड़ा एवं पूछताछ की गई, उसके पास रखी प्लास्टिक की कैनों की जांच की गयी तो कैनों 30-30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब पाई गयी । उक्त आरोपी नि.ग्राम कैरूआ थाना भितरवार से अवैध शराब बैचने आया था, जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक कैनों मे कुल 60 लीटर अवैध जहरीली शराब कीमती करीबन 6500 रुपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबौलिया, प्रआर. बेताल गुर्जर, आर. रंजोर रावत, सतेंद्र रावत,  जशवंत परिहार, पवन पुरी एवम् दीपक की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें