शिवपुरी के आठ श्रद्धालु ग्रामीण पदयात्री केला माता के दर्शन हेतु करौली जाते समय चम्बल में बहे।


शिवपुरी / कोलारस ब्लॉक के ग्राम चिलावद के 17 श्रद्धालु ग्रामीण पदयात्री कैलादेवी माता के दर्शन करने के लिए करौली जा रहे थे। तभी मार्ग में श्योपुर जिले के बीरपुर और मुरैना जिले के टेनटरी थाना राजस्थान के बीच चम्बल नदी पैदल पार करते समय एक भीषण हादसा हो गया। हुआ कुछ यूं कि चंबल नदी को पैदल पार करते समय घडियाल/ मगरमच्छों को नजदीक देखकर भगदड़ मच गई और इन पद यात्रियों में से 8 पद यात्री चंबल नदी में बह गए। 

खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम ने 2 पद यात्रियों के शव बरामद कर लिए थे और शेष की तलाश जारी थी। थाना प्रभारी हिमांशु भार्गव के अनुसार सभी पद यात्रियों को खोजने के लिए रेस्क्यू टीम कोशिश कर रही है। उन्होंने माता रानी से सभी के सुरक्षित होने की कामना की है। साथ ही करोली जाने वाले सभी यात्रियों से आग्रह भी किया है कि कोई भी चंबल नदी को पैदल पार करने का प्रयत्न न करे। नदी को नाव से ही पार किया जाए, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। डूबने वालों में अधिकाँश कुशवाह समाज के लोग होने से समाज में और  संपूर्ण शिवपुरी जिले में शोक का माहौल है। 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें