पुलिस थाना अमोला द्वारा डकैती की योजना बनाते पकड़े हथियार बंद तीन बदमाश, पुलिस द्वारा पूंछताछ पर हुआ कई चोरियों का खुलासा, चोरी का माल किया बरामद ।



शिवपुरी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चन्देल द्वारा अपराधों के रोकथाम हेतु एवं चोरी के प्रकरणों मे आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था। इसी तारतम्य मे पुलिस थाना अमोला द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो कई आरोपियों द्वारा अनेक चोरी की बारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव द्वारा मुखबिर सूचना पर से डकैती की घटना को रोकते हुये तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । दिनांक 03.03.23 को थाना प्रभारी अमोला उनि. संतोष भार्गव को मुखबिर द्वारा सिध्दबाबा पहाड़िया के जंगल ग्राम घसारही में कुछ हथियारबंद बदमाशों द्वारा पैट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना अमोला एवं थाना करैरा के पुलिस फोर्स की तीन टीमें गठित की जाकर सिध्दबाबा जंगल पहाडी के पास दबिश दी गई तो पाँच हथियारबंद बदमाश मिले जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम की मदद से पकड़ कर पूछताछ की गयी तो आरोपियों द्वारा श्रीराम फिलिंग स्टेशन ग्राम सलैया पर डकैती की योजना बनाना पाया गया। बाद में बदमाशों की घेराबंदी कर तीन बदमाशों को तो मौके से पकडा गया किन्तु दो बदमाश रात्रि में अंधेरे एवं जंगल का फायदा उठाकर भाग गये । पकडे गये बदमाशों से एक 315 बोर का कट्टा मय राउण्ड, एक 12 बोर की अधिया मय राउण्ड व एक धारदार छुरा जप्त किये जाकर, थाना अमोला पर अप0 क्र0 39/2023 धारा 399,400,402 भा0द0वि0, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट, 25-बी आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । पकडे गये बदमाशों को थाना लाकर पूंछताछ की गई तो उनके द्वारा अमोला, करैरा, भौंती, नरवर, सीहोर व कोलारस में चोरी करना स्वीकार किया । जिनसे सोने चाँदी के आभूषण, नगदी रूपया व घटना मे प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल बरामद की गई है ।




उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव, थाना प्रभारी करैरा निरी. सतीश चौहान , थाना प्रभारी रन्नौद अमित चतुर्वेदी , थाना प्रभारी बामोरकला पुनीत वाजपेयी , सउनि विवेक भट्ट , सउनि हरीश सोलंकी, सउनि पीएल पाण्डे, सउनि जयनारायण, प्र0आर0 प्रहलाद यादव , प्र0आर0 भीकम सिंह, प्र0आर0 राकेश सेंगर , प्र0आर0 विकाश चौहान सायवर शिवपुरी , प्र0आर0 देवेन्द्र सायवर शिवपुरी , आर0 संदीप राठौर , आर0 सुनील धाकड , आर0 संजीव श्रीवास्तव , आर0 संजीव नगाईच , आर0 नागेन्द्र जाट ,आर0 दामोदर भार्गव,आर0 प्रमोद कुशवाह , आर0 नीतेन्द्र सिंह , आर0 शिवम , आर0 गजेन्द शर्मा , आर0 देवेश तोमर , सैनिक जितेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें